केंद्र सरकार ने बीते सोमवार यानी 14 फरवरी को चीन से संबंधित रखने वाले 54 मोबाइल ऐप को देश की सुरक्षा और निजता से जुड़े मामलों को लेकर पूरी तरह अब बैन कर दिया है। सरकार का मानना है कि इन सभी ऐप्स से देश की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा होने की आशंका थी। जानकारी के मुताबिक, इन सभी 54 ऐप से उपयोगकर्ता की संवेदनशील जानकारियां इकट्ठा की और उस जानकारी दुरूपयोग किया। इसके साथ ही उपयोगकर्ताओं के डेटा को विरोधी देश के सर्वरों में भेजा जा रहा था। सरकार ने कहा कि बैन किए गए ऐप देश की अखंडता और संप्रभुता को खतरे में डालने वाली गतिविधियों में लिप्त पाए गए थे।
To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices.