अपनी लोक कला और संस्कृति के लिए राजस्थान पूरी दुनिया में मशहूर है। राजस्थान, समृद्ध संस्कृति के साथ-साथ राजा-महाराजाओं के शौर्य और बलिदान के लिए भी जाना जाता है। यहां का पहनावा, खान-पान, भाषा, पर्यटन स्थल सब कुछ अपने आप में खास है। राजस्थान का अतीत दुनिया की सबसे पुरानी सिंधु घाटी सभ्यता (Indus Valley Civilisation) के निशानी को समेटे हुए है। लेकिन क्या आप जानते हैं की दुनिया भर में अपने शाही और पराक्रमी इतिहास का डंका बजवाने वाला राज्य राजस्थान 30 मार्च, 1949 को स्थापित किया गया था। 30 मार्च की यह तारीख खास है, क्योंकि देश की आजादी के बाद राजस्थान के बाशिंदों के लिए सही मायनों में आजादी आज ही के दिन मिली थी।
To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices.