कानपुर गंगा बैराज 
Kanpur-Hindi

Kanpur Ganga Barrage - रंगीन लाइटिंग से रोशन हुआ गंगा बैराज, फसाड थीम लाइट से चमकी गंगा नदी के लहरें

परियोजना के तहत बैराज के सभी 30 गेटों से लेकर अप और डाउन स्ट्रीम में कॉलम तक विशेष तरह की देसी-विदेशी रेड, ग्रीन, ब्लू व्हाइट लाइटें लगाई जा रही हैं।

Pawan Kaushal

कानपुर का गंगा बैराज (Kanpur Ganga Barrage) जिसे हम सब लवकुश बैराज (Lav Kush Barrage) के नाम से भी जानते है अब और अधिक खूबसूरत दिखने वाला है। गंगा नदी पर बना यह पुल कानपुर के आजाद नगर-नवाबगंज में स्थित है। गंगा बैराज, NH-91 बाईपास का हिस्सा है और यह लखनऊ-उन्नाव की ओर से कानपुर का प्रवेश द्वार है। बैराज पुल के दोनों ओर गंगा का नजारा रंग-बिरंगा दिखने लगा है। बैराज पर केडीए ने खूबसूरत रंग बिरंगी थीम लाइटिंग लगाई है जिससे नदी में तिरंगा समेत शहर के प्रमुख स्थलों की परछाई भी नजर आएगी। केडीए प्रशासन ने फिलहाल ट्रायल के रूप में इसको चालु कर दिया है और इसके लिए जनरेटर की व्यवस्था की गई है। केडीए उपाध्यक्ष अरविंद सिंह ने ठेकेदार फर्म को निर्देश दिया है कि परियोजना के बाकी काम जल्द पूरे किए जाएं ताकि इसका जल्द से जल्द शुभारंभ किया जा सके।

थीम लाइटिंग को कंप्यूटर प्रोग्रामिंग से किया जाएगा कंट्रोल

गंगा बैराज पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए और इसे और भी खूबसूरत बनाने के उद्देश्य से केडीए यहां दो महीने से फसाड थीम लाइट लगवा रहा है। परियोजना के तहत बैराज के सभी 30 गेटों से लेकर अप और डाउन स्ट्रीम में कॉलम तक विशेष तरह की देसी-विदेशी रेड, ग्रीन, ब्लू व्हाइट लाइटें लगाई जा रही हैं। बैराज चौराहे पर लगी चौधरी सिंह की प्रतिमा पर भी लाइट लगाईं जा रही है और इन लाइटों को विशेष म्यूजिक सिस्टम से जोड़ा गया है। करीब 80 प्रतिशत काम हो गया है और अभी टेस्टिंग चल रही है।

इस परियोजना के लिए केडीए 5.80 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है। योजना के तहत सिंचाई विभाग के बैराज कार्यालय परिसर की तरफ कंट्रोल रूम बनेगा और वहीं से कंप्यूटर प्रोग्रामिंग के जरिये इन लाइटों को कंट्रोल किया जाएगा।

कानपुर गंगा बैराज

इन फसाड लाइटों को चलाने में 100 किलोवाट बिजली की जरूरत पड़ेगी और इसके लिए ट्रांसफार्मर लगवाया जाएगा, जिसमें करीब 22 करोड़ का खर्च आ रहा है। इस धनराशि को भी योजना में शामिल किया जाएगा और उद्धघाटन के बाद यहां पर्यटक शाम 7 बजे से रात 12 बजे तक रंग बिरंगी लाइटों और धुनों का लुफ्त उठा सकेंगे। इसका उद्धघाटन 15 अगस्त को होना है और इसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Alongside Kanpur, Vande Bharat Metro train to connect Lucknow to 4 more cities; Know details

This weekend in Ahmedabad: 7 new events you can’t miss!

Lucknow Weather News | Icy, Westerly winds sweep city; dense fog expected this week!

Ahmedabad News| New themed island at Kankaria Lake, Thaltej Gam Metro Station set to open & more

Holiday cheer on tracks! Mumbai's new AC Local Train to be rolled out for Christmas

SCROLL FOR NEXT