लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के 14 जिलों में इलेक्ट्रिक बसों से सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा को लेकर नगरीय परिवहन निदेशालय ने नई गाइडलाइन जारी की है। नगरीय परिवहन निदेशालय के संयुक्त निदेशक अजीत सिंह ने बताया कि कानपुर में ई बसों से हुए लगातार दो हादसों के मद्देनजर नई गाइडलाइन जारी की गई है। इनमें 10 बिंदु ई बस ड्राइवर से जुड़े जांच से संबंधित है। जिसका पालन हर हाल में यात्रियों के सुरक्षित सफर के मद्देनजर करना होगा। इसमें लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, आगरा-मथुरा, झांसी, बरेली, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, अलीगढ़, गाजियाबाद और गोरखपुर शहर के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं, ताकि कानुपर जैसी घटना से बचा जा सके।
To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices.