कानपुर को अब अपना तीसरा बस अड्डा मिलने वाला है। विकास नगर में सिग्नेचर सिटी बस अड्डा 4 जुलाई से यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू होने जा रहा है। सिग्नेचर सिटी बस अड्डे का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और बचा हुआ कार्य 30 जून से पहले पूरा कर लिया जाएगा। इस बस अड्डे से रोजाना 350 बसें सचालित होने की संभावना है। अभी तक यात्रियों को बस पकड़ने के लिए झकरकटी बस अड्डा या फिर चुनीगंज बस अड्डे पर जाना पड़ता है। झकरकटी बस अड्डा कानपुर का सबसे बड़ा बस अड्डा है और यहां से हर राज्य और जिले के लिए बसों का संचालन किया जाता है।
सिग्नेचर सिटी बस अड्डे (Signature City Bus Stand) के शुरू हो जाने से लखनऊ, दिल्ली, कन्नौज जाने वाले यात्रियों को झकरकटी बस अड्डे पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अभी तक लखनऊ जाने के लिए झकरकटी बस अड्डे से वाया रामादेवी, जाजमऊ बसें आती जाती हैं। विकास नगर से रोडवेज बसें बड़ी कर्बला, गंगा बैराज, उन्नाव के ट्रांसगंगा सिटी, सरैया क्रॉसिंग होते हुए लखनऊ-कानपुर राजमार्ग से जाएंगी और आएंगी। इसके अलावा गुरुदेव चौराहा होकर कन्नौज, फर्रुखाबाद रूट से भी बसें आ जा सकती हैं। विकास नगर से कल्याणपुर, नवाबगंज, कंपनी बाग, रैना मार्केट, वीआईपी रोड, तिलक नगर, सिविल लाइंस के लोग भी आ-जा सकेंगे। इससे झकरकटी बस अड्डे पर यात्रियों का भार कम होगा और जाम कि समस्या से मुक्ति मिलेगी।
आपको बता दें की यह बस अड्डा 2 साल पहले ही बन चूका था। अभी तक केडीए ने इसे परिवहन विभाग को हैंडओवर नहीं किया था। पिछले महीने विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने परिवहन मंत्री से मिलकर इस बस अड्डे को चालू कराने की गुजारिश की थी। इस पर टीम ने दौरे पर आई और केडीए के एक्सईएन मनोज उपाध्याय और परिवहन निगम की निर्माण इकाई के एक्सईएन दयाशंकर शाक्य ने निरीक्षण किया। अब इस बस अड्डे को 4 जुलाई से जनता के लिए खोल दिया जाएगा
To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices.