मरी माता मंदिर मार्ग अर्जुनगंज 
Lucknow-Hindi

लखनऊ में अर्जुनगंज के पास स्थित मरी माता मंदिर रोड के पीछे बनाया जाएगा 4 लेन एलिवेटेड फ्लाईओवर

मरी माता मंदिर के पास सेतु निर्माण में 12.29 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इससे पहले सेना की जमीन के लिए 7.03 करोड़ देना है।

Pawan Kaushal

लखनऊ से सुलतानपुर जाने वाले हाईवे पर अर्जुनगंज के पास स्थित मरी माता मंदिर रोड को चौड़ा करने का काम जल्द शुरू होने वाला है। मंदिर के पीछे 4 लेन एलिवेटेड फ्लाईओवर और सड़क चौड़ीकरण का काम किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के लिए शासन की वित्तीय समिति ने सड़क के लिए 19 करोड़ के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है।

मरी माता मंदिर मार्ग अर्जुनगंज

सड़क चौड़ीकरण का काम करने के लिए 55 बिजली के पोल, पेड़ और जलकल की लाइन शिफ्ट की जाएगी और अर्जुनगंज आबादी क्षेत्र से शहीद पथ तक सड़क चौड़ी होगी। इससे शहीद पथ से आने वाला ट्रैफिक सीधे निकल जाएगा। PWD के अधिशासी अभियंता मनीष वर्मा ने बताया कि 1720 मीटर लम्बे मार्ग का चौड़ीकरण होगा।

मरी माता मंदिर के पास सेतु निर्माण में 12.29 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इससे पहले सेना की जमीन के लिए 7.03 करोड़ देना है। अभी सेना को 1.93 करोड़ रुपये दिया गया है। पूरे प्रोजेक्ट पर 19 करोड़ रुपये खर्च होगा। प्रस्तावित सेतु निर्माण से शहीद पथ पर वीआईपी मूवमेंट को लेकर एक नया रास्ता बन जाएगा। इस पूरे काम के हो जाने से अर्जुनगंज से शहीद पथ और विपरीतता से राहगीरों को आने जाने में काफी आसानी होगी।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

No cheers until the polls close! Stock up prior to THESE 5 Dry Days in Mumbai

Kanpur Metro Update | New metro route between IIT and Kanpur Central Rly Station starts Jan 2025

Mumbai News | Upcoming Dry Days in October, November & December 2024

Nariman Point to Virar in 35-40 minutes | Mumbai’s Coastal Road expansion to bolster connectivity

A new milestone | University of Mumbai climbs to 245th spot in 2025 QS Asia Rankings

SCROLL FOR NEXT