लखनऊ पुलिस Twitter - @lkopolice
Lucknow-Hindi

ईद-उल-फितर - अलविदा की नमाज़ के चलते कल पुराने लखनऊ में रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

प्रतिबंधित मार्ग पर एम्बुलेंस, फायर सर्विस, शव वाहन आदि को किसी प्रकार की समस्या आने पर ट्रैफिक कंट्रोल रूम नंबर 9454405155 पर संपर्क कर सकते हैं।

Pawan Kaushal

लखनऊ में 22 अप्रैल को ईद-उल-फितर (ईद) के पर्व के मौके पर शहर में ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था लागू रहेगी। डीसीपी रईस अख्तर ने बताया कि अलविदा की नमाज़ के दौरान यातायात व्यवस्था में बदलाव रहेगा। और यह डायवर्जन सुबह 10 बजे से नमाज़ मुकम्मल होने तक लागू रहेगा। इस दौरान प्रतिबंधित मार्ग पर एम्बुलेंस, फायर सर्विस, शव वाहन आदि को किसी प्रकार की समस्या आने पर ट्रैफिक कंट्रोल रूम नंबर 9454405155 पर संपर्क कर सकते हैं।

इन रास्तों पर रहेगी रोक

लखनऊ पुलिस
  • सीतापुर रोड से पक्का पुल।

  • खदरा बंधे पर नया पक्का पुल तिराहे से पक्का पुल की ओर।

  • हरदोई रोड से बड़े वाहन और बसें बड़ा इमामबाड़ा और टीले वाली मस्जिद।

  • कोनेश्वर चौराहे से घंटाघर।

  • नींबू पार्क से बड़ा इमामबाड़ा और टीले वाली मस्जिद।

  • चौक तिराहे से नींबू पार्क तिराहा।

  • मेडिकल क्रॉस चौराहे से नींबू पार्क तिराहा।

  • शाहमीना तिराहे से पक्का पुल।

  • डालीगंज पुल से पक्का पुल।

  • हरदोई रोड जाने वाली बसें शाहमीना शाह रोड से पक्का पुल की ओर।

इन रास्तों से जा सकेंगे

लखनऊ पुलिस
  • सीतापुर रोड से डालीगंज क्रासिंग ओवरब्रिज से बांए मुड़कर आईटी चौराहा होकर।

  • पक्का पुल से पहले तिराहे से बंधा रोड या नया पुल होकर ।

  • हरदोई रोड से कोनेश्वर चौराहे से दाहिने चौक चौराहा और मेडिकल कॉलेज चौराहा।

  • कोनेश्वर से चौक चौराहा, मेडिकल क्रॉस और हरदोई रोड।

  • नींबू पार्क के पीछे नया पुल होकर ।

  • चौक तिराहे से कोनेश्वर चौराहा और मेडिकल क्रासिंग होकर।

  • मेडिकल क्रासिंग से चौक और कोनेश्वर चौराहा ।

  • शाहमीना शाह रोड से मेडिकल कॉलेज, डालीगंज पुल होकर आईटी चौराहा।

  • डालीगंज पुल से आईटी चौराहा और कपूरथला होकर।

  • शाहमीना तिराहे से बांए मेडिकल कॉलेज, चौक और कोनेश्वर चौराहा होकर।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Ahmedabad News | Temp drops to 18.6°C, Riverfront roads to be closed on Sunday & more

This weekend in Ahmedabad: 7 new events you can’t miss!

Diljit Dosanjh's Ekana Concert: Lucknow police issues traffic advisory

Celebrating Creativity: Abhivyakti 2024 begins in Ahmedabad today

Mumbai Local Train Update | WR and CR to receive new AC and non-AC rakes after a 4-year gap

SCROLL FOR NEXT