समय के साथ हमारा समाज जैसे-जैसे आगे बढ़ता जाता है, वैसे ही लोगों की सोच में बदलाव और विकास होता रहता है। लेकिन आज भी लोगों में यौन स्वास्थ्य को लेकर कई भ्रांतियां है। और लगभग हर कोई कभी न कभी सेक्स से जुड़ी समस्याओं से ग्रसित होता है, जिससे उन्हें जीवन में शारीरक और मानसिक तनाव होता है।
लेकिन इसके बावजूद लोग इस अतिगंभीर विषय पर बात करने से कतराते हैं। और इस कारण सेक्स जुड़ी समस्याएं जैसे कि नपुंसकता, शीघ्रपतन, सेक्शुअल परफॉर्मेंस, जैसे विषयों पर गलत जानकारियों के चुंगल में फस जाते हैं, शर्म की वजह से बात करने से बचते हैं और डॉक्टरों से परामर्श नहीं लेते जिससे गंभीर बीमारी से ग्रसित हो जाते हैं।
लोगों के इसी डर, घिसी-पिटी धारणाओं और सामाजिक रूढ़िवादिता को पिछले कई सालों से खत्म करने का काम कर रहे हैं लखनऊ के मशहूर सेक्सोलॉजिस्ट डॉ. संकल्प जैन ( Dr Sankalp Jain)। डॉ. संकल्प, पिछले कई सालों से लोगों में सेक्स से जुड़ी समस्याओं पर समाज में जागरूकता फैला रहे हैं। इसके साथ ही बिना किसी भेदभाव और गोपनीयता के साथ मरीजों को परामर्श दे रहे हैं और उनका इलाज कर रहे हैं।
डॉ. संकल्प जैन (Dr. Sankalp Jain) अपने पिता और लखनऊ के मशहूर सेक्सोलॉजिस्ट डॉ. एके जैन ( Dr. AK Jain) द्वारा दी गई विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं और अपने परिवार कि 96 साल पुरानी विरासत को संभाले हुए हैं। डॉ. संकल्प एक अनुभवी सेक्सुअल काउंसलर, चिकित्सक और आईवीएफ के प्रमुख हैं। सेक्सोलोजी (Sexology) में अपने शानदार अनुभव के जरिये लोगों को परामर्श और उनका इलाज कर उनके जीवन में एक नई उम्मीद और सकारात्मकता ला रहे हैं।
लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) से अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद, द अमेरिकन कॉलेज ऑफ सेक्सोलॉजिस्ट (यूएसए) (The American College of Sexologists (USA) से प्रमाण पत्र प्राप्त किया। और इसके बाद भारत वापस आकर उन्होंने पुरुषों, महिलाओं और कपल्स में होने वाली यौन से जुड़ी संवेदनशील शारीरक और मानसिक समस्याओं का इलाज कर उनकी मदद करना शुरू किया।
डॉ. संकल्प, यौन शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर एक काउंसलर के तौर पर लोगों की मदद कर रहे हैं। इसके साथ ही अधिक से अधिक लोगों तक यौन रोगों और समस्याओं के प्रति आम आदमी को जागरूक करने, और उनको ऑनलाइन परामर्श देने के लिए डिजिटल मीडियम को अपनाया है। जिससे लोगों में सेक्स से जुड़ी सही जानकारी समाज के हर तबके तक पहुंचे, ताकि लोग अपनी समस्याओं के बारे में खुलकर बात कर सकें और झिझक खत्म हो।
उनके इन्ही अथक प्रयासों के लिए और समाज में एक सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने के लिए उन्हें भारत सरकार ने दिल्ली के विज्ञान भवन में इंडियन अचीवर्स अवार्ड 2023 (Indian Achiever's Award) से सम्मानित किया।
इसके साथ ही सेक्सोलॉजिस्ट के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें, इंटरनेशनल गोल्ड स्टार अवार्ड (International Gold Star Award), पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर अवार्ड (Personality of the Year Award), नेशनल गौरव अवार्ड (National Gaurav Award), हेल्थ आइकॉन अवार्ड (Health Icon Award) जैसे प्रतिष्ठित पुरुस्कारों से सम्मानित किया जा चूका है।
डॉ. संकल्प जैन अपने चिकित्सा ज्ञान, तजुर्बा, और आधुनिक उच्च गुणवत्ता वाले चिकित्सीय उपकरणों के माध्यम से अपने पिता के पद-चिन्हों पर चलते हुए यौन रोगों के हज़ारों मामलों को हल कर चुके हैं। इसके साथ ही आईवीएफ के जरिये लोगों की ज़िंदगियों में उम्मीद की एक किरण जगा रहे हैं। डॉ. एके जैन ( Dr. AK Jain) क्लिनिक लखनऊ का सबसे उच्चतम आईवीएफ ट्रीटमेंट सेंटर हैं, जहाँ कोई भी टेस्ट ट्यूब बेबी (Test Tube Baby) की प्रक्रिया को जान सकता है और परामर्श ले सकता है।
इसके साथ ही सेक्स से जुड़ी परेशानियां जैसे कि स्वप्न दोष (Nightfall), लो सेक्स ड्राइव (Low Sex Drive), स्तंभन दोष (Erectile dysfunction), बाँझपन (Infertility) और अन्य यौन रोगों पर बात करने और मरीजों का उपचार करने के यहाँ कुशल टीम मौजूद है।
यहाँ आप बेझिझक और बिना किसी डर के अपनी परेशानी ऑडियो या वीडियो कॉल पर विशेषज्ञों, डॉक्टरों से खुलकर बताकर परामर्श ले सकते हैं। मात्र ₹500 के मामूली परामर्श शुल्क के साथ अपनी परेशानियों से छुटकारा पाकर अपने यौन जीवन को बेहतर कर सकते हैं।
अपॉइंटमेंट लेने के लिए आप वेबसाइट पर भी https://askdrjain.com/ जा सकते हैं और ऑनलाइन चैट बॉक्स के जरिये घर बैठे विशेषज्ञों से परामर्श ले सकते हैं।
क्लिनिक का पता -
साहू बिल्डिंग, कैफे कॉफी डे के सामने, सुशानपुरा, हजरतगंज।
गौतम बुद्ध मार्ग, मोहन होटल और एसबीआई एटीएम के सामने, कैश एंड पे कॉलोनी, चारबाग।
To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices.