UIDAI ने लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन की छोटी लाइन टिकट काउंटर के पास आधार सेंटर शुरू किया है, जहां पर लोग अपना आधार बनवा और अपडेट करवा सकते हैं। UIDAI के अधिकारीयों के मुताबिक रेलवे स्टेशन पर शुरू होने वाला यह आधार सेंटर उत्तर प्रदेश का पहला केंद्र है।
पूर्वाेत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल और भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI), क्षेत्रीय कार्यालय ने मिलकर लखनऊ जंक्शन स्टेशन परिसर मे आधार केंद्र की शुरुआत की है। मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ मोनिका अग्निहोत्री और भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ के उपमहानिदेशक प्रशांत कुमार सिंह (भारतीय रेलवे यांत्रिक सेवा) ने इसका शुभारंभ किया।
पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल की डीआरएम डॉ. मोनिका अग्निहोत्री ने बताया कि यह आधार केंद्र सप्ताह के सातों दिन, रेल यात्रियों और आम जनता के लिए खुला रहेगा। यहाँ लोग अपना आधार नामांकन और अपडेट आसानी से करा सकते हैं। UIDAI ने पूर्वाेतर रेलवे को आधार से जुड़े काम करने के लिए रजिस्ट्रार नामित किया है। इस सेंटर पर आधार नामांकन और अपडेट रेलवे के कर्मचारियों द्वारा ही किया जाएगा और इसके लिए मंडल के वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों को तकनीकी प्रशिक्षण भी दिया है।
चारबाग रेलवे स्टेशन पर शुरू हुए इस सेंटर पर लोग अपना आधार नामांकन अथवा आधार में नाम, पता, जन्म तिथि, लिंग, मोबाइल नंबर, ईमेल में सुधार और ई-आधार प्रिंट जैसे कामों को आसानी से करवा सकेंगे। इसके साथ ही आधार नामांकन निशुल्क है, साथ ही 5 और 15 वर्ष कि आयु के बच्चों का अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट भी निशुल्क है। वहीँ, जनसांख्यिकीय अपडेट (demographic update) के लिए 50 रुपये का शुल्क और जनसांख्यिकीय अपडेट के साथ या उसके बिना बायोमेट्रिक अपडेट के लिए 100 रुपये का शुल्क निर्धारित है।
To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices.