Hindi

लखनऊ की ग़ज़ल गायिका 'शांति हीरानंद' ने अपनीं गुरु बेग़म अख़्तर की रव़ायत को कायम रखा

Aastha Singh

लखनऊ की 'शांति हीरानंद' जिन्हे दुनिया भर में अपने गुरु की संगीत निपुणता के ध्वजवाहक के रूप में जाना जाता है। शान्ति जी ने दुनिया भर में गायकी, ठुमरी, भजन और दादरा की अपनी परफॉरमेंस में गजलों की अद्वितीय रानी' 'बेग़म अख़्तर' की विरासत को आगे बढ़ाया है। अख्तर की पहली शिष्या, शांति हीरानंद जिन्होंने गंडा-बंद (विद्यार्थियों को शामिल करने के लिए एक पवित्र अनुष्ठान) के समारोह में भाग लिया। बेगम शांति से इतनी प्यार करती थी कि 50 के दशक में जब शांतीजी ने अपना पासपोर्ट बनवाया तो बेग़म ने अपनी सबसे समर्पित शिष्या के नाम के आगे अपना उपनाम जोड़ दिया।

लगभग पाँच दशकों तक शांतिजी ने बेग़म अख़्तर की परंपरा में ग़ज़ल, दादरा और ठुमरी को परफॉर्म और रिकॉर्ड तो किया ही, साथ ही उन्होंने इन सुरीली कला को मेहनत से उन सबको सिखाया जो महान गायिका की परंपरा का हिस्सा बनना चाहते थे।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Reaching for the skies: Know about Mumbai's 5 tallest skyscrapers!

Knocksense Shorts | Air Asia to launch direct flight between Lucknow and Kuala Lumpur on Sep 13

Lucknow’s iconic ‘Manautiyon Ke Raja’ pandal to dazzle with Padmavati Palace theme

Know about the oldest school in Ahmedabad, founded way back in 1889!

Bappa Aala Re | Pin THESE 6 must-see Ganesh Chaturthi pandals in Mumbai, this year!

SCROLL FOR NEXT