Hindi

UP Election Phase 5 - यूपी के 12 जिलों में 27 फरवरी को होगा मतदान, पांचवे चरण के 27 फीसदी उम्मीदवारों पर है आपराधिक मुकदमे

27 फरवरी को अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती और गोंडा जिले में वोट पड़ेंगे।

Pawan Kaushal

उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में प्रदेश के 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर रविवार 27 फरवरी को मतदान होगा। इन 61 सीटों में से 13 सुरक्षित सीटें हैं। अवध अंचल की इन 61 सीटों पर प्रचार के आखिरी दिन शुक्रवार की शाम 6 बजे तक सभी उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने बताया कि इन 61 सीटों पर प्रचार थमने के साथ ही इन जिलों से सटे दूसरे जिलों और राज्यों की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है। शराब और बीयर, भांग की लाइसेंसी दुकानें शुक्रवार शाम 6 बजे से बंद करवा दी गई हैं जो अब रविवार 27 फरवरी को शाम को मतदान के बाद ही खुलेंगी। रविवार को मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा। इसमें 2.25 करोड़ मतदाता, 692 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाता अपना वोट डाल कर करेंगे। इनमें 1.20 करोड़ पुरुष और करीब 1.05 लाख महिलाएं शामिल हैं। साथ ही थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या भी 1752 है।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Savour Yemeni Coffee, Butter Chicken Kunafa and more, at Bandra's all-new Cafe Aqeeq

No cheers until the polls close! Stock up prior to THESE 5 Dry Days in Mumbai

Spotlight | Meet Shikhar, a viral Instagram star and rising Hindi-Bhojpuri singer

Find the right start | 6 pre-schools in Lucknow for your child's bright future

Mumbai News Roundup | Plummeting AQI, ₹16,240 crore railway revamp & more

SCROLL FOR NEXT