लखनऊ से कानपुर और झांसी की ओर ट्रेन से जाने वाले यात्रियों को 12 जुलाई तक असुविधा का सामना करना पड़ेगा। रेलवे ने 5 से 12 जुलाई तक कई ट्रेनों को या तो रद्द कर दिया है या फिर डायवर्ट कर दिया है। उत्तर मध्य रेलवे के मुताबिक वीरांगना लक्ष्मीबाई-कानपुर रेलखंड के पामा-रसूलपुर, गोवामऊ-भीमसेन स्टेशनों के मध्य नॉन-इंटरलॉकिंग का काम करवाया जाएगा। ऐसे में इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई है।
➡ 11123 ग्वालियर-बरौनी
➡ 11124 बरौनी-ग्वालियर
➡ 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर
➡ 15065 गोरखपुर-पनवेल
➡ 15067 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस
➡ 15066 पनवेल-गोरखपुर
➡ 15030 पुणे-गोरखपुर
➡ 22534 यशवंतपुर-गोरखपुर
➡ 16093 चेन्नई सेन्ट्रल-लखनऊ जंक्शन
➡12107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सीतापुर
➡ यशवंतपुर-गोरखपुर
➡ 16094 लखनऊ जंक्शन-चेन्नै
➡ गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस
➡12511 गोरखपुर-कोच्चुवेली
➡ 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद
➡ 12521 बरौनी-एनार्कूलम
➡ 22533 गोरखपुर-यशवंतपुर
➡ 05303 गोरखपुर-एनार्कूलम
➡ 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर RĀ(सभी एक्सप्रेस)
5 व 12 जुलाई
➡ 12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस
➡ 12103 पुणे-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस
➡ 11407 पुणे-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस
➡ 15101 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
6 व 13 जुलाई
➡ 12598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस
7 व 14 जुलाई
➡ 11408 लखनऊ जंक्शन-पुणे एक्सप्रेस
13-14 जुलाई
➡ 11109 वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन- लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस-
➡ 11110 लखनऊ जं.-वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन एक्सप्रेस
12, 13, 14 जुलाई
➡ 15205 लखनऊ जंक्शन-जबलपुर एक्सप्रेस
13, 14 व 15 जुलाई
➡ 15206 जबलपुर- लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस
11 व 14 जुलाई
➡ 12535 लखनऊ जं.-रायपुर एक्सप्रेस
12 व 15 जुलाई
➡ 12536 रायपुर- लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस
8 जुलाई
➡ 02575 हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल
10 जुलाई
➡02576 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल
➡19306 कामाख्या-डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस
7 जुलाई
➡ 19305 डॉ. अम्बेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस
To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices.