लखनऊ से बरेली, वाराणसी और छपरा जाने वाले यात्रियों को 4 अगस्त तक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उत्तर रेलवे ने अकबरपुर-कटेहरी-गोसाईगंज स्टेशनों के बीच बीते रविवार से 4 अगस्त तक नॉन-इंटरलॉकिंग करवाने का फैसला किया है। उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम फ्रेट राहुल ने बताया कि इस दौरान वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस और लखनऊ छपरा ट्रेन रद्द रहेगी और कई ट्रेनें डायवर्ट रूट से चलाई जाएंगी।
14235 वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस 24 जुलाई से 4 अगस्त तक रद्द रहेगी।
14236 -बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस 25 जुलाई से 5 अगस्त तक रद्द रहेगी।
15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस 30 जुलाई से 4 अगस्त तक रद्द रहेगी।
15053 छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस 31 जुलाई से 5 अगस्त तक रद्द रहेगी।
सुलतानपुर रूट
14017 रक्सौल-आनंद विहार एक्सप्रेस
14018 आनंद विहार रक्सौल एक्सप्रेस
22103 एलटीटी-अयोध्या
13238 कोटा-पटना
15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस
19321 इंदौर-पटना
13483/13483 फरक्का एक्सप्रेस
गोरखपुर रूट
13509/13510 आसनसोल-गोंडा एक्सप्रेस
15715/15716 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस
14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस
14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस
15025/15026 मऊ-आनंद विहार एक्सप्रेस
15053/15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस
04652 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस
09465 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस
09466 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस
टिकट बुक करने से पहले कृपया रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जरूर चेक करें। साथ ही किसी भी अधिक जानकारी के लिए रेलवे की हेल्पलाइन या अपने नज़दीकी रेलवे स्टेशन पर जाकर पूछताछ जरूर करें।
To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices.