उत्तर प्रदेश एजुकेशन टाउनशिप  
Uttar-Pradesh-Hindi

UP में बनेगी देश की पहली एजुकेशन टाउनशिप, देश और प्रदेश के युवाओं को एक जगह मिलेगी क्वालिटी एजुकेशन

टाउनशिप में प्रतियोगी छात्रों के लिए भी सुविधाएं भी होंगी और यहाँ पर कोचिंग संस्थान भी चलाया जाएगा।

Pawan Kaushal

उत्तर प्रदेश में शिक्षा के स्तर को बेहतर और ऊँचा करने के लिए सरकार अब अमेरिका जैसे देशों की तर्ज पर राज्य में एजुकेशन टाउनशिप विकसित करने जा रही है। और सबसे खास बात यह है कि यूपी में खुलने वाली यह एजुकेशन टाउनशिप देश की पहली टाउनशिप होगी। इससे प्रदेश के युवाओं को बेहतर उच्च श्रेणी की शिक्षा मिलेगी और युवा दक्ष होंगे और देश दुनिया में जाकर अपना करियर बना सकेंगे। इस परियोजना को लेकर मुख्य सचिव के सामने प्रजेंटेशन हो चुका है और सीएम ने भी इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। सीएम ने प्रदेश में ऐसी 5 टाउनशिप विकसित करने का निर्देश दिया है और इस परियोजना पर जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा।

प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय खोल सकेंगे अपना कैंपस और स्टडी सेंटर

उत्तर प्रदेश एजुकेशन टाउनशिप

यूपी में खुलने वाली देश की पहली एजुकेशन टाउनशिप अपने आप में शिक्षा जगत की एक आधुनिक टाउनशिप होगी जहां छात्र एक जगह अनेकों कोर्सों का अध्ययन कर सकेंगे और आसानी से अपनी शिक्षा पूरी कर सकेंगे। इस एजुकेशन टाउनशिप में प्राइवेट संस्थानों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी और देश और दुनिया के सभी प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय सरकारी और प्राइवेट इस टाउनशिप में अपना कैंपस और स्टडी सेंटर खोल सकेंगे।

इसके साथ ही कौशल विकास के लिए विश्वविद्यालय भी होगा और छात्रों को सस्ती और अच्छी शिक्षा भी आसानी से मिल सकेगी। अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद छात्र रोजगार के अवसर आसानी से ढूंढ सकेंगे और स्वरोजगार शुरू करने में भी काफी सहूलियत होगी।

इस टाउनशिप में अटल आवासीय विद्यालय जैसे प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय भी होंगे। साथ ही ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए विश्वविद्यालय और कॉलेज की स्थापना करवाई जायेगी, जहां मैनेजमेंट, टेक्निकल एजुकेशन, मेडिकल और अन्य कोर्सों से जुड़े पाठ्यक्रमों में एडमिशन ले सकेंगे।

टाउनशिप में प्रतियोगी छात्रों के लिए भी सुविधाएं भी होंगी और यहाँ पर कोचिंग संस्थान भी चलाया जाएगा। इनके जरिए नीट, आईआईटी, UPSC जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी छात्र कर सकेंगे। साथ ही छात्रों और अध्यापकों के रहने के लिए आवास की भी उचित व्यवस्था होगी।

डेलाइट इंडिया के साथ हुई बैठक में लिया गया यह निर्णय

डेलाइट इंडिया

आपको बताते चलें कि, उत्तर प्रदेश को देश की सबसे बड़ी एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने डेलाइट इंडिया के साथ हाथ मिलाया है। और इसी के तहत डेलाइट इंडिया के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में सीएम ने एजुकेशन टाउनशिप के संबंध में कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए थे। इस टाउनशिप को बनाने का सरकार एक मात्र मकसद है कि प्रदेश के युवाओं को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा मिल सके, साथ ही प्रदेश और देश ही नहीं बल्कि अफ्रीकी, लैटिन अमेरिकी और मध्य एशिया देशों के छात्र भी यहां आकर अपनी पढ़ाई पूरी करें।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Alongside Kanpur, Vande Bharat Metro train to connect Lucknow to 4 more cities; Know details

Holiday cheer on tracks! Mumbai's new AC Local Train to be rolled out for Christmas

New car owners in Mumbai can now apply online for a VIP registration number; Check process HERE

THESE 9 railway stations in Mumbai to be revamped; Know about the redevelopment plan HERE

This weekend in Ahmedabad: 7 new events you can’t miss!

SCROLL FOR NEXT