UPSRTC 
Uttar-Pradesh-Hindi

घने कोहरे के चलते UPSRTC ने रात 12 बजे के बाद चलने वाली बसों पर लगाई रोक

मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक प्रदेश में कहीं घना, तो कहीं ज्यादा घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की है।

Pawan Kaushal

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है जिसके चलते उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। पिछले दो दिन से लगातार सड़कों पर इतना घना कोहरा छाया रहा है कि लखनऊ समेत कई जिलों में दृश्यता 50 मीटर से भी कम देखी गई। और इसी वजह से ट्रेन और सड़क यातायात प्रभावित हुआ। इसके साथ ही कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसे हुए जिनमें UPSRTC की बसों को काफी जानमाल की हानि हुई।

बढ़ती ठंड, घने कोहरे और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने UPSRTC की बसों की रात्रिकालीन बस सेवाओं पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। खराब मौसम के कारण और घने कोहरे को देखते हुए अब रात 12 बजे के बाद किसी भी बस का संचालन नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही अगर किसी बस का रात में संचालन किया जाता है और रास्ते में घना कोहरा दिखाई पड़ता है तो बसों को रास्तों में पड़ने वाले बस स्टेशन, ढाबा, थाना, पेट्रोल पंप और टोल प्लाजा पर रोक दिया जाएगा। बस तब ही रवाना होगी जब कोहरा छंट जाएगा और इसका निर्णय क्षेत्रीय प्रबंधक स्थानीय स्थिति के अनुसार करेंगे। अगर मौसम सही है कोहरा नहीं है तो बसों का संचालन सामान्य रूप से किया जाएगा।

UPSRTC

एमडी के मुताबिक क्षेत्रीय एंव सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रात 8 बजे से 12 बजे तक बस स्टेशनों पर कैंप करेंगे और टीम यह पता करेगी की कहाँ पर मौसम कैसा है। ये अधिकारी यात्रियों एवं चालक, परिचालकों के लिए स्टेशनों पर ठहरने, अलाव, शौचालय, साफ-सफाई और सुरक्षा से जुड़ी व्यवस्था करेंगे।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

This weekend in Ahmedabad: 7 new events you can’t miss!

Ahmedabad News| Coldplay's Infinity Tickets sell out in minutes, minimum temp dips to 16.6°C & more

Celebrating Creativity: Abhivyakti 2024 begins in Ahmedabad today

Craving some fresh strawberries? Drive to Mahabaleshwar from Mumbai for the berry best ones!

IIT Bombay to Amity: 5 universities in Mumbai lead at QS World University Rankings - Asia 2025

SCROLL FOR NEXT