लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में बीते दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त सा हो गया है। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश में 6 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक भारी बारिश की संभावना है और येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।
लखनऊ, अलीगढ़, आगरा, आजमगढ़, कानपुर, गोरखपुर, चित्रकूट, झांसी, देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती, बरेली, विन्ध्याचल, मुरादाबाद, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी व सहारनपुर मंडल के कई जिलों में तेज हवा के साथ भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने कुल 51 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक कम दबाव के क्षेभ का सक्रिय होना, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता व टर्फ लाइन का मध्य उत्तर प्रदेश से होकर गुजरने जैसे तीन कारणों का असर है कि बारिश हो रही है। और बीते दो दिन से हो रही भारी बारिश के कारण तापमान में बड़ी गिरावट हुई है।
To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices.