उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन (UPPCL)  
Uttar-Pradesh-Hindi

UP Electricity Bill rate - बढ़ने वाला है आपका बिजली बिल, UPPCL बिजली की दरों को बढ़ाने की तैयारी में

इस स्लैब परिवर्तन से उत्तर प्रदेश के 90 लाख से अधिक घरेलू शहरी उपभोक्ताओं को अधिक बिजली बिल हर महीने भरना होगा।

Pawan Kaushal

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन (UPPCL) ने प्रदेश में बिजली के दामों में बढ़ोतरी करने की तैयारी कर ली है। कारपोरेशन ने स्लैब परिवर्तन कर अधिक बिल का भोझ उपभोक्ता पर डालने की तैयारी कर ली है। अगर यह प्रस्ताव मंजूर हो जाता है तो शहरी और घरेलू उपभोक्ताओं का बिजली बिल 25 रुपये से लेकर 150 रुपये तक बढ़ जाएगा। वहीं शहरी दुकानदारों का बिल हर महीने 180 से लेकर 1090 तक बढ़ जाएगा। इस स्लैब परिवर्तन से उत्तर प्रदेश के 90 लाख से अधिक घरेलू शहरी उपभोक्ताओं को अधिक बिजली बिल हर महीने भरना होगा।

उपभोक्ताओं पर पड़ेगा बड़ा असर

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन (UPPCL)

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन (UPPCL) ने नियामक आयोग में जो प्रस्ताव दिया है उसमें हर महीने 100 यूनिट से अधिक बिजली इस्तेमाल करने वाले घरेलू उपभोक्ता की बिजली महंगी हो जायेगी। अभी तक 500 यूनिट से अधिक बिजली इस्तेमाल करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को सिर्फ 7 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिल भरना पड़ता था। अब ये बिजली बिल 300 यूनिट के ऊपर बिजली इस्तेमाल करने पर देना होगा। अभी तक 150 यूनिट से ऊपर बिजली इस्तेमाल करने पर मात्र 5.50 प्रति यूनिट की दर से बिल देना होता है। नया प्रस्ताव मंजूर होने पर 100 यूनिट के ऊपर बिजली इस्तेमाल करने पर 5.50 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली बिल उपभोक्ता को भरना होगा।

जाने प्रस्तावित स्लैब से कितना बढ़ेगा बिल

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन (UPPCL)

पहले 01 -150 यूनिट बिजली का इस्तेमाल करने पर 5.50 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिल भरना होता था। प्रस्तावित स्लैब में यह अब 1-100 यूनिट पर बिल भरना होगा।

मान लीजिये अगर आपने 1 किलोवाट के कनेक्शन पर 150 यूनिट बिजली इस्तेमाल की है तो 5.50 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से आपको 935 रुपये बिजली बिल भरना होगा।

वहीं प्रस्तावित स्लैब के हिसाब से अगर आपने 1 किलोवाट के कनेक्शन पर 100 यूनिट बिजली इस्तेमाल की है तो आपको 960 रुपये बिजली बिल भरना होगा। आपको बता दें कि इसमें बिजली का बिल प्रति महीने और फिक्स चार्ज शामिल है।

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन (UPPCL) ने प्रस्तावित स्लैब में बिजली के रेट न बढ़ाकर, यूनिट को कम कर दिया है। इसका मतलब यह है की जो बिल आप 1 -150 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने पर 5.50 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से भरते थे, अब उसी रेट पर आपको प्रस्तावित स्लैब में 100 यूनिट बिजली इस्तेमाल पर देना होगा। मतलब की अगर आप अब 150 यूनिट बिजली इस्तेमाल करते हैं तो आपको 6.00 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिल भरना होगा।

निचे देखें वर्तमान और प्रस्तावित स्लैब की सूचि

वर्तमन स्लैब

➡ 01-150 यूनिट तक दर 5.50 रुपये प्रति यूनिट

➡ 150-300 यूनिट तक दर 6.00 रुपये प्रति यूनिट

➡ 300-500 यूनिट तक दर 6.50 रुपये प्रति यूनिट

➡ 500 यूनिट और अधिक पर दर 7.00 रुपये प्रति यूनिट

प्रस्तावित स्लैब

➡ 01-100 यूनिट तक दर 5.50 रुपये प्रति यूनिट

➡ 101-150 यूनिट तक दर 6.00 रुपये प्रति यूनिट

➡ 150 से 300 यूनिट तक दर 6.50 रुपये प्रति यूनिट

➡ 300 यूनिट और अधिक पर दर 7.00 रुपये प्रति यूनिट

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

No cheers until the polls close! Stock up prior to THESE 5 Dry Days in Mumbai

Mumbai News | Upcoming Dry Days in October, November & December 2024

Once-thriving, now screaming for survival; Navi Mumbai's Panje Wetland demands urgent attention!

Tired of the same old weekend getaways from Mumbai? A peaceful retreat awaits at THIS Maha dam

Knocksense Shorts | BNS Section 163 imposed in Lucknow till January 12

SCROLL FOR NEXT