देश में बीते 24 घंटे में मिले 13,405 नए कोविड मामले, रिकवरी रेट 98.38 फीसदी पर पंहुचा
देश में कोरोना के नए मामलों में बीते कुछ दिनों से लगातार कमी आ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी मंगलवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 13,405 मामले सामने आए हैं। साथ ही, पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 37 हजार 901 मरीज ठीक हुए हैं जो नए मरीजों की संख्या से दोगुना से भी ज्यादा है। अब तक देशभर में कुल 4 करोड़, 21 लाख, 24 हजार, 284 लोग इस महामारी को मात दे चुके है।
एक्टिव मामले 2 लाख से नीचे आए
[rebelmouse-proxy-image https://media.rbl.ms/image?u=%2Fimg%2F2021%2F05%2F18%2F1600x900%2FPTI05_17_2021_000178B_1621308336636_1621308364400.jpg&ho=https%3A%2F%2Fimages.livemint.com&s=484&h=fd84cdfa5bc4de1ae3990d16b70faf35d823f00ff79a38b4f233eb91194b50cd&size=980x&c=1255124803 photo_credit="" pin_description="" dam="0" site_id=20074994 caption="" photo_credit_src="https://images.livemint.com/img/2021/05/18/1600x900/PTI05_17_2021_000178B_1621308336636_1621308364400.jpg" crop_info="%7B%22image%22%3A%20%22https%3A//media.rbl.ms/image%3Fu%3D%252Fimg%252F2021%252F05%252F18%252F1600x900%252FPTI05_17_2021_000178B_1621308336636_1621308364400.jpg%26ho%3Dhttps%253A%252F%252Fimages.livemint.com%26s%3D484%26h%3Dfd84cdfa5bc4de1ae3990d16b70faf35d823f00ff79a38b4f233eb91194b50cd%26size%3D980x%26c%3D1255124803%22%7D" expand=1]
भारत में 1,81,075 एक्टिव मामले अभी भी मौजूद है। साथ ही बीते 24 घंटे में 34,226 लोग कोरोना से पूरी तरह संक्रमणमुक्त हुए और इस के साथ देश में रिकवरी रेट 98.38 फीसदी है। वहीं दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.24 फीसदी है और साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 1.98% फीसदी है। इस बीच, पिछले 24 घंटों में 235 लोगों की मौत के साथ, महामारी की शुरुआत के बाद से दर्ज की गई मौतों की संख्या 5,12,334 तक पहुंच गई।
2021 में कोरोनावायरस के खिलाफ राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान की शुरुआत के बाद से, अब तक देश में 175 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। CoWIN पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, सोमवार सुबह तक, देश में 77 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को कोविड के खिलाफ टीका लगाया जा चुका है।
इस बीच, 18 करोड़ से अधिक नागरिकों को अभी भी देश में दूसरी डोज़ मिलनी बाकी है। 15-17 आयु वर्ग के किशोरों के देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत, भारत में अब तक 7.55 करोड़ से अधिक टीकों की खुराक दी जा चुकी है।
To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices.