Hindi
Russia-Ukraine War - यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी, बॉर्डर एरिया में न जाने की सख्त हिदायत
विदेश सचिव के मुताबिक इस समय यूक्रेन में 20, 000 भारतीय फंसे हुए हैं।
रूस ने यूक्रेन पर 24 फरवरी को हमला कर दिया था और यह जंग दोनों देशों के बीच जारी है। इस युद्ध के बीच कीव में भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में रह रहे भारतीय नागरिकों और छात्रों की सुरक्षा के लिए एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में कहा गया है कि कोई भी भारतीय नागरिक यूक्रेन के बॉर्डर को बिना भारत सरकार की मदद या समन्वय के पार करने की कोशिश न करे, ना ही उसके नजदीक जाए। यूक्रेन में और उसके सभी बॉर्डर्स पर स्थिति बेहद संवेदनशील है। सरकार भारतीय दूतावास के साथ मिलकर और यूक्रेन के पड़ोसी देशो से समन्वय बनाकर भारतीय नागरिकों और छात्रों को सुरक्षित भारत लाने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है।
To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices.