गोवा में घटते कोविड मामलों को देखते हुए वास्को और पणजी के बीच नियमित फेरी सेवाएं फिर से शुरू हुई

गोवा में घटते कोविड मामलों को देखते हुए वास्को और पणजी के बीच नियमित फेरी सेवाएं फिर से शुरू हुई

गोवा में फेरी सेवाओं को डेढ़ साल बाद दोबारा शुरू किया गया
Published on
1 min read

गोवा में घटते कोविड मामलों को देखते हुए वास्को (Vasco) और पणजी (Panaji) के बीच नियमित फेरी सेवा (regular ferry services ) एक बार फिर से शुरू कर दी गई है। विशेष रूप से, इस सेवा को 2020 में महामारी की शुरुआत में ही बंद कर दिया गया था और लगभग डेढ़ साल की अवधि के बाद इसे दोबारा शुरू किया गया है। मोरमुगाओ पोर्ट ट्रस्ट ( Mormugao Port Trust ) और दृष्टि मरीन (Drishti Marine) द्वारा संचालित, सेवाओं को मंगलवार को बैना (Baina ) में फिर से शुरू किया गया।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Knocksense
www.knocksense.com