कानपुर के सरसैया घाट पर होगा 1.825 किलोमीटर लंबे पुल का निर्माण, बड़ा चौराहा से सीधे शुक्लागंज तक जाने में होगी आसानी

कानपुर के सरसैया घाट पर होगा 1.825 किलोमीटर लंबे पुल का निर्माण, बड़ा चौराहा से सीधे शुक्लागंज तक जाने में होगी आसानी

सरसैया घाट की ऐतिहासिक इमारत को बचाते हुए इसके दोनों तरफ से दो-दो लेन का निर्माण होगा।
Published on
1 min read

कानपुर में इंटर कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए सेतु निगम अब सरसैया घाट चार लेन का पुल बनाने जा रहा है। सरसैया घाट से उन्नाव को जोड़ने वाला 1.825 मीटर लंबा सिग्नेचर ब्रिज 60 पिलर पर खड़ा होगा। सरसैया घाट से 90 डिग्री पर बनने वाले इस पुल का 1.825 किलोमीटर स्ट्रक्चर गंगा नदी पर होगा। उसके बाद पुल से कटरी इलाके में दो किलोमीटर लंबी सड़क बनेगी, जो ट्रांसगंगा सिटी के गेट नंबर चार के पास बैराज मार्ग से जोड़ेगी। सेतु निगम ने इसका डीपीआर बनाकर यूपीसीडा को सौंप दिया है और अब सरकार से स्वीकृति का इंतजार है। इस पूरे प्रोजेक्ट में 442 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस पुल के बन जाने से बड़ा चौराहे से सीधे शुक्लागंज तक फर्राटा भरा जा सकेगा। शहर से शुक्लागंज, उन्नाव, लखनऊ आने-जाने वाले लाखों लोगों को जाम से निजात मिलेगी।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Knocksense
www.knocksense.com