Russia-Ukraine Crisis - लखनऊ समेत यूपी के 341 नागरिक यूक्रेन में फंसे, घर तक पहुंचाने की व्यवस्था करेगी यूपी सरकार

Russia-Ukraine Crisis - लखनऊ समेत यूपी के 341 नागरिक यूक्रेन में फंसे, घर तक पहुंचाने की व्यवस्था करेगी यूपी सरकार

लखनऊ - 19, कानपुर देहात - 01, कानपुर नगर -12, आगरा -15 समेत प्रदेश के अन्य जिलों के 341 छात्र यूक्रेन में फंसे।
Published on
1 min read

यूक्रेन पर रूस के हमले के बीच लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश के करीब 341 नागरिक यूक्रेन में फसे हुए हैं और यह संख्या अभी और भी बढ़ सकती है। प्रदेश सरकार के अनुसार अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और विदेश मंत्रालय के साथ लगातार समन्वय बैठाकर लोगों को देश और उनके घर तक वापस लाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में में फैसला लिया गया है कि भारतियों को सुरक्षित स्वदेश वापसी के लिए विशेष उड़ाने भेजी जाएंगी और इन उड़ानों का खर्च केंद्र सरकार उठाएगी। भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला के मुताबिक देश के करीब 20,000 नागरिक यूक्रेन में इस समय फसे हुए हैं जिन्हे तत्काल मदद की जरूरत है।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Knocksense
www.knocksense.com