कानपुर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज
कानपुर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 10 सितंबर से होगा रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आगाज

ग्रीन पार्क में होने वाली इस सीरीज को देखने के लिए दर्शकों को मैच से 3 घंटे पहले स्टेडियम में प्रवेश दिया जाएगा।
Published on
2 min read

कानपुर में 10 सितंबर से ग्रीन पार्क स्टेडियम में रोड सेफ्टी सीरीज का आयोजन होने जा रहा है। इस सीरीज में सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, ब्रायन लारा जैसे दिग्गज खिलाड़ी छक्के-चौके मारते दिखेंगे। इस रोड सेफ्टी सीरीज के आयोजन के लिए मैजिस्टिक लेजेंड्स स्पोर्ट्स कंपनी ने ग्रीन पार्क स्टेडियम बुक कर लिया है। कंपनी ने उपनिदेशक खेल को 15 लाख रुपये प्रतिदिन के हिसाब से स्टेडियम का किराया जमा कर दिया है।

यह पहला अवसर है, जब भारत के साथ श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और बांग्लादेश के साथ दिग्गज खिलाड़ी लगातार खेलते नजर आएंगे। मैजिस्टिक लेजेंड्स स्पोर्ट्स की ओर से प्रस्तावित इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विश्व को सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक करना है।

तीन साल के बच्चे का भी लगेगा टिकट

ग्रीन पार्क में होने वाली इस सीरीज को देखने के लिए दर्शकों को मैच से 3 घंटे पहले स्टेडियम में प्रवेश दिया जाएगा। इसके साथ ही 3 साल से ऊपर की उम्र के बच्चों का टिकट भी लगेगा। और टिकट में लगे बारकोड से अगर कोई छेड़छाड़ हुई तो स्टेडियम में प्रवेश नहीं दिया जाएगा और कोई भी दर्शक अगर एक बार स्टेडियम में अंदर आने के बाद बाहर जाता है तो उसे दोबारा प्रवेश नहीं मिलेगा। इस पूरी सीरीज के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे और तीन लेयर की सुरक्षा से दर्शकों को गुजरना होगा। मैच देखने आ रहे दर्शकों को फेस मास्क पहनना जरूरी होगा और कोविड-19 वैक्सीन का प्रमाण पत्र भी दिखाना होगा जिसकी जांच की जायेगी।

दर्शकों को स्टेडियम में सिगरेट, लाइटर, टिन के डब्बे, जलने वाली चीज़ें, अवैध और खतरनाक पदार्थ धातु के कंटेनर, छतरियां, तेज वस्तुएं चाकू, कैमरा, हेलमेट, पावर बैंक, सेल्फी स्टिक, लकड़ी की छड़ें, बैग, सिक्के, पटाखे या हथियार ले जाने की अनुमति नहीं होगी। इसके साथ ही खाने की चीज़ें और मादक पेय भी ले जाने की अनुमति नहीं होगी। मोबाइल, ट्रांजिस्टर, कंप्यूटर, कैमरा या किसी अन्य ऑडियो विज़ुअल रिकॉर्डिंग उपकरण का उपयोग सख्त वर्जित होगा।

आपको बता दें कि मैच फ्लड लाइट में होंगे और मैच की टिकट बुक माय शो (Book My Show) पर जाकर बुक कर सकतें हैं।

कानपुर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज
Road Safety World Series to kick off its second edition this month onwards

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Knocksense
www.knocksense.com