School timings- लखनऊ में बढ़ती ठंड के चलते कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों के खुलने और बंद होने का समय बदला
लखनऊ में बढ़ती ठंड और कोहरे के चलते जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने जिले में संचालित कक्षा 1 से 8 तक के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और सभी बोर्ड के स्कूलों का समय आज यानी 21 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सुबह 10 बजे से 3 बजे तक कर दिया है। भीषण ठंड से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए यह फैसला लिया गया है।
ठंडी हवाओं ने लखनऊ समेत पूरी यूपी में बढ़ाई गलन
लखनऊ में लगातार तीसरे दिन भी घने कोहरे और ठंड की चपेट में रहा। ठंडी हवाओं ने गलन बढ़ा दी जिससे दिन का तापमान तीन डिग्री से अधिक निचे आ गया। रात 8 बजे से कोहरा छाने लगा और दृश्यता 150 मीटर तक रह गई थी। लखनऊ मौसम केंद्र के निदेशक मो. दानिश ने घने कोहरे की चेतावनी भी जारी की है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, दिन का तापमान 20.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3.4 डिग्री कम था। रात के तापमान में ज्यादा अंतर नहीं आया। न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री दर्ज हुआ और नमी का प्रतिशत 95 रहा साथ ही तेज हवाएं भी चलती रही।
To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices.