लखनऊ रूट डायवर्जन अपडेट
लखनऊ रूट डायवर्जन अपडेट

Lucknow Traffic - VVIP मूवमेंट के चलते आज से 11 अक्टूबर तक निशातगंज और हजरतगंज रूट पर रहेगा डायवर्जन

डीसीपी रईस अख्तर के अनुसार 8 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक रोजाना शाम 4 बजे से कार्यक्रम के समाप्त होने तक शहर में रूट डायवर्जन रहेगा।
Published on
2 min read

लखनऊ में आज से शुरू हो रहा इंडियन रोड कांग्रेस (Indian Road Congress) का 81वां अधिवेशन 11 अक्टूबर तक चलेगा। इसमें देशभर के विशेषज्ञ नए जमाने की नई सड़कों के निर्माण पर चर्चा करने के लिए शहर के इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में आ रहे हैं। 11 साल बाद यूपी की मेजबानी में होने वाले आयोजन में दुनिया भर के 1500 से अधिक प्रतिनिधि और VVIP समेत केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी समेत यूपी के सीएम भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम शाम 4 बजे से शुरू होगा। और इसी के चलते विधान भवन के पास फसाड लाइट का प्रदर्शन किया जाएगा।

डीसीपी रईस अख्तर के अनुसार 8 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक रोजाना शाम 4 बजे से कार्यक्रम के समाप्त होने तक शहर में रूट डायवर्जन रहेगा। इस दौरान हजरतगंज से रॉयल होटल तक का रूट वन वे रहेगा।

रूट डायवर्जन

लखनऊ रूट डायवर्जन अपडेट
लखनऊ रूट डायवर्जन अपडेट
  • चारबाग से आने वाले बड़े वाहन केकेसी तिराहा से राइट मुड़कर कैंट के रास्ते जाएंगे।

  • चारबाग से आने वाले छोटे और अन्य वाहन रॉयल होटल से राइट मुड़कर सिसेंडी, डीएसओ होते हुए जा सकेंगे।

  • निशातगंज से आने वाले बड़े वाहन संकल्प वाटिका से बैकुंड धाम, 1090 चौराहे के रास्ते जा सकेंगे।

  • निशातगंज से आने वाले छोटे वाहन हजरतगंज से लेफ्ट मुड़कर डीएसओ चौराहे से सिसेंडी से रॉयल होटल के रास्ते जा सकेंगे।

लखनऊ रूट डायवर्जन अपडेट
UP पुलिस ने मैप माई इंडिया के साथ किया करार, अब एक क्लिक पर मिलेगी पूरे प्रदेश के ट्रैफिक की जानकारी
लखनऊ रूट डायवर्जन अपडेट
UP में अब टू व्हीलर पर पीछे बैठने वालों को भी लगाना होगा हेलमेट, पुलिसकर्मियों का भी होगा चालान

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Knocksense
www.knocksense.com