विधान भवन लखनऊ
विधान भवन लखनऊ

स्वतंत्रता दिवस - लखनऊ में 15 अगस्त को झंडारोहण व अन्य कार्यक्रमों के दौरान रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

15 अगस्त को घर से निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक डायवर्जन की पूरी व्यवस्था ताकि आपको अव्यवस्था न हो।
Published on
3 min read

लखनऊ में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन विधान भवन के सामने होने वाले कार्यक्रमों के दौरान सुबह 6 बजे से कार्यक्रम के समाप्ति तक शहर के कुछ मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था लागू रहेगी। वहीं, राज भवन में कार्यक्रम के दौरान दोपहर 3 बजे से डायवर्जन रहेगा।

मार्च पास्ट के दौरान होने वाला ट्रैफिक डायवर्जन

लखनऊ तिरंगा यात्रा
लखनऊ तिरंगा यात्रा
  • सिटी स्टेशन की ओर से आने वाला ट्रैफिक गोलागंज तिराहा से बलरामपुर ढाल चारबत्ती चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा।

  • रेजीडेंसी तिराहा की ओर से आने वाला ट्रैफिक बलरामपुर ढाल चौराहा से गोलागंज कैसरबाग बस स्टैंड चौराहा की ओर नहीं जा पाएगा।

  • अमीनाबाद की ओर से आने वाला ट्रैफिक गुईन रोड चौराहा से कैसरबाग बस स्टैंड चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे।

  • CDRI, टेलीफोन एक्सचेंज स्वास्थ्य भवन चौराहा से आने वाला ट्रैफिक चकबस्त चौराहा से कैसरबाग बस स्टैंड की ओर नहीं जा सकेगा।

  • कैंट, बीएन व लाटूश रोड की ओर से आने वाले वाहन कैसरबाग अशोक लाट से कैसरबाग बस स्टैंड की ओर नहीं जा सकेंगे।

  • बलरामपुर ढाल सीएमओ कार्यालय चौराहे की तरफ से आने वाले लोग बलरामपुर अस्तपाल या चकबस्त चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा।

  • क्लार्क अवध तिराहे से CDRI, शहीद स्मारक या स्वास्थ्य भवन, कैसरबाग बस स्टैंड चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे।

  • कैसरबाग बस स्टैंड चौराहे से कलेक्ट्रेट, टेलीफोन एक्सचेंज स्वास्थ्य भवन चौराहा से CDRI तिराहा की ओर नहीं जा सकेगा।

  • चौक की ओर से आने वाला वाहन डालीगंज चौराहे से शहीद स्मारक तिराहा, CDRI तिराहा नहीं जा सकेंगे।

15 अगस्त को होने वाला ट्रैफिक डायवर्जन

लखनऊ
लखनऊ
  • चारबाग की तरफ से आने वाली सिटी बसें, कमर्शियल, बड़े वाहन केकेसी तिराहे से हुसैनगंज, रॉयल होटल विधानसभा जाने की बजाय लोको चौराहा, कैंट या हुसैनगंज चौराहे से कैसरबाग होते हुए जा सकेंगे।

  • चारबाग से स्टेशन रोड गुरुगोविंद सिंह मार्ग राणा प्रताप चौराहा से आने वाले छोटे वाहन हुसैनगंज चौराहे से रॉयल होटल विधानसभा मार्ग की ओर जाने की बजाय कैसरबाग, सदर कैंट होते हुए जा सकेंगे।

  • महानगर, निशातगंज, पीएनटी की ओर से आने वाले छोटे वाहन सिकंदरबाग से हजरतगंज की ओर नहीं जा पाएंगे, यह वाहन सहारागंज, चिरैयाझील या दैनिक जागरण, 1090 चौराहा होकर जा सकेंगे।

  • सुभाष चौराहा से हजरतगंज चौराहा, विधानसभा मार्ग की ओर सामान्य ट्रैफिक कैसरबाग या केडी सिंह बाबू स्टेडियम तिराहा, चिरैयाझील तिराहा से सिकंदरबाग से दैनिक जागरण चौराहा होकर गंतव्य को जा सकेंगे।

  • गोमतीनगर, अयोध्या रोड, 1090 चौराहे से आने वाला सामान्य व रोडवेज बसें, गोल्फ क्लब चौराहा, बंदरियाबाग चौराहा। पार्क रोड या हजरतगंज चौराहे की ओर जाने की बजाय लालबत्ती चौराहा, कैंट होकर निकलेंगे।

  • राजभवन में कार्यक्रम के दौरान इन मार्गों से निकलें।

  • बंदरियाबाग चौराहे से सामान्य ट्रैफिक राजभवन, डीएसओ चौराहा, हजरतगंज की ओर जाने वाले वाहन गोल्फ क्लब या एसएन ओवरब्रिज होकर जा सकेंगे।

  • लालबत्ती चौराहा से प्रेरणा केंद्र तिराहा, एनेक्सी तिराहा, सिसेंडी की तरफ जाने की बजाय बंदरियाबाग, गोल्फ क्लब व एसएन ओवरब्रिज होकर निकलें।

  • हजरतगंज की ओर से आने वाले वाहन डीएसओ चौराहे की तरफ जाने की बजाय पार्क रोड होकर जा सकेगा।

  • डीएसओ चौराहा से पार्क रोड चौराहा, पार्क रोड चौराहा से हजरतगंज चौराहा तक एकल मार्ग निलंबित रहेगा।

 विधान भवन लखनऊ
Independence Day - UP में इस बार 15 अगस्त को नहीं मिलेगी छुट्टी, खुले रहेंगे स्कूल, कॉलेज और दफ्तर
 विधान भवन लखनऊ
NHAI ने लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य किया शुरू, कानपुर रोड पर तोड़ा जा रहा अवैध निर्माण
 विधान भवन लखनऊ
Knocksense Shorts| लखनऊ के 1090 चौराहे के पास बनाया गया विधानभवन का खूबसूरत म्यूरल
 विधान भवन लखनऊ
सावधान हो जाएं ! लखनऊ के इन 7 मार्गों पर अगर ओवरस्पीडिंग की तो तुरंत कटेगा ₹4000 तक का चालान
 विधान भवन लखनऊ
उत्तर प्रदेश की ये हस्तशिल्प कलाएं दुनिया के नक़्शे पर सदियों से जगमगा रही हैं

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Knocksense
www.knocksense.com