चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट

Silent Airport - लखनऊ एयरपोर्ट आज से हुआ साइलेंट, अब नहीं सुनाई देगी कोई भी अनाउंसमेंट

एयरपोर्ट पर अब केवल आपातकालीन सुचना, अनिवार्य कोविड -19 प्रोटोकॉल और सुरक्षा संबंधी आवश्यक अनाउंसमेंट ही की जाएंगी।
Published on
2 min read

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर अब यात्रियों को किसी भी तरह की कोई भी अनाउंसमेंट नहीं सुनाई देगी। ऐसा इसलिए क्यूंकि लखनऊ एयरपोर्ट अब पूरी तरह 'साइलेंट एयरपोर्ट' की श्रेणी में शामिल हो गया है। साइलेंट एयरपोर्ट का मतलब है कि, अब एयरपोर्ट परिसर के अंदर किसी भी तरह का कोई भी शोर नहीं होगा और ना ही यात्रियों के लिए कोई अनाउंसमेंट की जायेगी।

बल्कि यात्रियों को विमानों, डिपार्चर और आगमन की जानकारी एयरपोर्ट परिसर में लगी LED स्क्रीन और मोबाइल SMS के जरिये दी जायेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लखनऊ एयरपोर्ट 'साइलेंट एयरपोर्ट' की श्रेणी में आने वाला अब देश का छठा एयरपोर्ट बन गया है। 'साइलेंट एयरपोर्ट' की श्रेणी में मुंबई, अहमदाबाद, दिल्ली, चेन्नई और बेंगलूरु एयरपोर्ट भी शामिल हैं।

एयरपोर्ट पर यात्रियों को मिलेगा शांत माहौल

अमौसी एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि, 'साइलेंट एयरपोर्ट' पहल से यात्रियों को ही फायदा पहुंचेगा। यात्री एयरपोर्ट पर अपनी फ्लाइट का इंतज़ार करते हुए शान्ति से अपना मनपसंद कार्य कर सकेंगे। जैसे कि किताब पढ़ना, ध्यान लगाना, अपने साथी यात्री से बात करना, अपना संगीत सुनने समेत जैसे अन्य कार्य कर सकेंगे जिसमें शोर के कारण कोई व्यवधान नहीं होगा।

अब यात्रियों को एयरपोर्ट पर फ्लाइट के आने जाने की जानकारी टर्मिनल 1 और टर्मिनल 2 पर लगी LED स्क्रीन के जरिये ही मिलेगी। इन LED स्क्रीन्स को टर्मिनल के बाहर, चेक इन हॉल, सेफ्टी होल्ड एरिया और एयरपोर्ट के आगमन हॉल में भी लगाया गया है ताकि यात्री को एयरपोर्ट के हर एक परिसर में जरूरी जानकारी मिलती रहे।

यात्री जब चेक इन काउंटर पर अपने बोर्डिंग पास लेने पहुंचेंगे तब उन्हें फ्लाइट कौन से गेट या कौन से एरोब्रिज पर मिलेगी इसका पता चल जाएगा। इसके साथ ही यात्रियों को फ्लाइट की लाइव लोकेशन और फ्लाइट के आने जाने का समय, जैसे की समय से है या फिर लेट जैसी जानकारियां भी मिलेंगी। अभी तक यह सभी जानकारियां यात्रियों को अनाउंसमेंट के जरिये ही दी जाती थी। लेकिन अब यात्रियों को यह सारी जानकारियां, SMS, LED स्क्रीन और काउंटर से मिलेंगी।

एयरपोर्ट पर अब केवल आपातकालीन सुचना, अनिवार्य कोविड -19 प्रोटोकॉल और सुरक्षा संबंधी आवश्यक अनाउंसमेंट ही की जाएंगी।

चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
अब आप चारबाग रेलवे स्टेशन पर बनवा सकेंगे अपना आधार कार्ड, UIDAI ने लखनऊ जंक्शन पर खोला केंद्र
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 10 सितंबर से होगा रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आगाज
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
UP में बनेगी देश की पहली एजुकेशन टाउनशिप, देश और प्रदेश के युवाओं को एक जगह मिलेगी क्वालिटी एजुकेशन
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
KK Songs - 10 वो गाने जो ज़िंदगी, इश्क़, अकेलेपन और प्यार की भावनाओं को खूबसूरती से दर्शाते है

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Knocksense
www.knocksense.com