लखनऊ नगर निगम तोड़ेगा घरों के बाहर बने रैम्प, अवैध निर्माण के खिलाफ शुरू किया अभियान
उत्तर प्रदेश में अवैध निर्माण के खिलाफ चल रहे एंटी- एन्क्रोचमेंट अभियान (Anti Encroachment Drive) के तहत, लखनऊ नगर निगम शहर में घरों के बाहर बने अवैध रैम्प तोड़ने का अभियान शुरू कर दिया है। यह 60 दिवसीय शहरी विकास अभियान 15 जून तक चलेगा और इसके तहत सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले किसी भी अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया जाएगा।
स्वच्छता अभियान कार्यात्मक
सार्वजनिक संपत्ति का अतिक्रमण करने के अलावा घरों के सामने रैम्प का निर्माण आमतौर पर नालियों के सामान्य प्रवाह में बाधा डालता है। इससे निचले इलाकों में जलभराव हो जाता है, खासकर मानसून के दौरान।
इसके अलावा, नगर आयुक्त ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया है कि शहर की सभी पंपिंग मशीनें काम करने की स्थिति में रहें। इसके अलावा, प्राधिकरण को बारिश का मौसम शुरू होने से पहले, व्यापक जल निकासी की सफाई करने का भी निर्देश दिया गया है। यह स्वच्छता अभियान शहर की सीमा के सभी बड़े और छोटे नालों को कवर करेगा।
नगर निगम ने तोड़े रैम्प अतिक्रमण हटाया
नगर निगम के दस्ते ने बीते सोमवार को शहर के कई इलाकों से अतिक्रमण हटवाया। अवैध तरीके से बने रैम्प भी तोड़े गए और ठेले और गुमटी भी हटायी गयी। करीब 6 स्थानों से नाली पर किये अतिक्रमण भी तोड़े गए। नाका चौराहे से रकाबगंज तक की बायीं पटरी और नाका चौराहे से राजेंद्र नगर पड़ाव तक भी अभियान चलाया गया। 24 स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये। कठौता चौराहा से चिनहट तिराहे के रास्ते फैजाबाद रोड होते हुए हाईकोर्ट तक भी अभियान चला। नगर निगम ने शमन शुल्क के रूप में 9,500 रुपये वसूले।
To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices.