Lucknow - चंद्रिका देवी मंदिर को जाने वाली सड़क की बढ़ाई जाएगी चौड़ाई
लंबे समय से बदहाल पड़ी लखनऊ के सबसे प्राचीन चंद्रिका देवी मंदिर को जाने वाली सड़क को अब चौड़ा किया जाएगा। योजना के तहत 11 किलोमीटर लंबी सड़क की चौड़ाई और इसको सुधारने में करीब 20 करोड़ रुपये खर्च होंगे। वर्तमान में यह सड़क 3 मीटर चौड़ी है और अब इसे 7 मीटर चौड़ा किया जाना है।
श्रद्धालुओं को आने जाने में आसानी होगी
चन्द्रिका देवी मंदिर शहर का सबसे प्राचीन और ऐतिहासिक मंदिर है जहाँ दूर दूर से श्रद्धालु पूजा करने आते हैं। ऐसे में इस सड़क की चौड़ाई बढ़ जाने से ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी। PWD के एक्सईएन मनीष वर्मा ने बताया कि चन्द्रिका देवी मंदिर से कठवारा और भैंसामऊ को जोड़ने वाली करीब 11 किलोमीटर लंबी सड़क को चौड़ा करने का काम शुरू कर दिया गया है और इस कार्य में 20 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके साथ ही पेड़ो को हटवाने के लिए वन विभाग और बिजली के खम्बो को शिफ्ट किया जाएगा और इस कार्य के लिए भी अलग से 20 करोड़ रुपये दिए गए हैं।
आपको बताते चलें कि मंदिर को जाने वाली सड़क के बीच में कई गाँव पड़ते हैं। इस मार्ग पर इन गाँव से भी भारी मात्रा में ट्रैफिक आता है जिससे कई बार जाम की समस्या पैदा हो जाती है। इस समस्या को देखते हुए इस सड़क को चौड़ा करने का प्रस्ताव बनाया गया था।
To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices.