Lucknow CCS Airport - लखनऊ एयरपोर्ट पर 23 फरवरी से अगले छह महीने तक रात में नहीं उड़ेगी कोई भी फ्लाइट
लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रनवे की मरम्मत के लिए 23 फरवरी से 11 जुलाई तक रात में विमानों का संचालन पूरी तरह बंद रहेगा। इस दौरान एयरपोर्ट प्रशासन ने रनवे को हर दिन कुछ घंटो मरम्मत कार्य के लिए बंद रखने का फैसला लिया है। ऐसे में रात 9:30 बजे से सुबह 6 बजे तक एयरपोर्ट से किसी भी तरह का विमान संचालन नहीं होगा। फिलहाल रनवे की लंबाई 2700 मीटर है जिसे 500 मीटर और बढ़ाया जाना है। रनवे विस्तार के बाद लखनऊ से यूरोप और अमेरिका के लिए फ्लाइट का संचालन हो सकेगा।
एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से जारी किया गया नोटम (NOTAM) के मुताबिक रनवे टर्निंग पैड (runway turning pad) की परत उखड़ चुकी है और यह खराब हालत में हैं और इसी की मरम्मत की जायेगी। यह जानकारी सार्वजनिक रूप से डीजीसीए (DGCA) और सभी एयरलाइन कंपनियों को दी गई है।
यात्रियों को असुविधा न हो इसके लिए सभी एयरलाइन कंपनियों ने रात की उड़ानों के समय में बदलाव किया है और नया शेड्यूल तय किया है।
क्या होता है रनवे टर्निंग पैड
रनवे टर्निंग पैड (Runway turn pad) रनवे का वो छोर होता है जहाँ से विमान घूमकर रनवे पर आता है और उड़ान भरने के लिए इंजन को पॉवर देता है। ऐसे में रनवे के टर्निंग पैड पर भारी दबाव पड़ता है क्यूंकि विमान हवा में ऊपर उठने के लिए इंजन जब तेजी से हवा खींचता है तो भारी वस्तुएं भी उस ओर तेजी से खिंच सकती है। रनवे की परत उखड़ जाने से जगह जगह गिट्टियों पड़ी है और इस वजह से विमानों के संचालन में खतरा बना रहता है। तेज हवा के खिंचाव से रनवे की उखड़ी परत की गिट्टियां उछल कर इंजन में जाने का खतरा है और अगर एक भी गिट्टी इंजन में चली गई तो आग लगने का खतरा है।
यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए डीजीसीए (DGCA) ने सख्त निर्देश दिया था और इस संबंध में पहला नोटिस पिछले साल अगस्त में एयरपोर्ट प्रशासन को दिया गया था।
To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices.