Budget 2022 -इंफ्रास्ट्रक्चर, नौकरियों समेत विभिन्न क्षेत्रों को मिलेगा बढ़ावा, लेकिन टैक्सपेयर्स को कोई राहत नहीं

Budget 2022 -इंफ्रास्ट्रक्चर, नौकरियों समेत विभिन्न क्षेत्रों को मिलेगा बढ़ावा, लेकिन टैक्सपेयर्स को कोई राहत नहीं

इस बार बजट में घोषणा की गई है कि कुछ चीजें सस्ती होंगी। इनमें, कपड़ा, चमड़े का सामान, मोबाइल चार्जर, खेती का सामान, हीरे के गहने, जूते-चप्पल और विदेश से आने वाली मशीने सस्ती होंगी।
Published on
1 min read

भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2022-23 के लिए आम बजट पेश किया। सरकार बुनियादी ढांचे पर 7.5 लाख करोड़ रुपये ज्यादा खर्च करने जा रही है ताकि रोजगार के मौके पैदा हो और अर्थव्यवस्था कोरोना महामारी से हुए नुक्सान से उबर सके। वित्त मंत्री ने घोषणा की कि इस वित्तीय वर्ष का बजट प्रस्ताव तीन स्तंभों पर आधारित हैं, एक डिजिटल अर्थव्यवस्था विकसित करना, एक स्वदेशी विकास दृष्टिकोण और भौतिक, और वित्तीय पूंजी और बुनियादी ढांचा। यहां, हमने इन तीन श्रेणियों को 10 उपश्रेणियों में विभाजित किया है, आईये जानते हैं की शिक्षा, हेल्थ, किसान और टैक्स पर वित्त मंत्री ने क्या-क्या ऐलान किया है और बजट में किसको क्या मिलने वाला है।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Knocksense
www.knocksense.com