UP Election Phase 5 - यूपी के 12 जिलों में 27 फरवरी को होगा मतदान, पांचवे चरण के 27 फीसदी उम्मीदवारों पर है आपराधिक मुकदमे

UP Election Phase 5 - यूपी के 12 जिलों में 27 फरवरी को होगा मतदान, पांचवे चरण के 27 फीसदी उम्मीदवारों पर है आपराधिक मुकदमे

27 फरवरी को अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती और गोंडा जिले में वोट पड़ेंगे।
Published on
1 min read

उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में प्रदेश के 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर रविवार 27 फरवरी को मतदान होगा। इन 61 सीटों में से 13 सुरक्षित सीटें हैं। अवध अंचल की इन 61 सीटों पर प्रचार के आखिरी दिन शुक्रवार की शाम 6 बजे तक सभी उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने बताया कि इन 61 सीटों पर प्रचार थमने के साथ ही इन जिलों से सटे दूसरे जिलों और राज्यों की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है। शराब और बीयर, भांग की लाइसेंसी दुकानें शुक्रवार शाम 6 बजे से बंद करवा दी गई हैं जो अब रविवार 27 फरवरी को शाम को मतदान के बाद ही खुलेंगी। रविवार को मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा। इसमें 2.25 करोड़ मतदाता, 692 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाता अपना वोट डाल कर करेंगे। इनमें 1.20 करोड़ पुरुष और करीब 1.05 लाख महिलाएं शामिल हैं। साथ ही थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या भी 1752 है।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Knocksense
www.knocksense.com