UPSRTC - लखनऊ, कानपुर समेत 8 शहरों के लिए चलाई जाएंगी 100 इलेक्ट्रिक एसी बसें
UPSRTC यात्रियों की सुविधा के लिए यूपी के 10 मार्गों पर इलेक्ट्रिक AC बसों का संचालन करने जा रहा है। करीब 100 बसें अगले छह महीने में निजी ऑपरेटरों की मदद से चलाई जाएंगी। और ये बसें प्रतिदिन कम से कम 250 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी। निगम प्रवक्ता के मुताबिक इन इलेक्ट्रिक AC बसों का संचालन लखनऊ से कानपुर, लखनऊ से बरेली, लखनऊ से वाराणसी, लखनऊ से प्रयागराज, लखनऊ से गोरखपुर, लखनऊ से आगरा, लखनऊ से दिल्ली, लखनऊ से मेरठ, बरेली से दिल्ली आदि रूट पर होगा।
इसके साथ ही निजी ऑपरेटर इन बसों को रोजाना न्यूनतम 250 किलोमीटर चलाएंगे। मिड सेगमेंट बस के लिए निर्धारित प्रशासनिक शुल्क में 50 फीसदी की छूट देने की भी मंजूरी दी गई है। बसों के रखरखाव के लिए डिपो स्तर पर रोजाना आवश्यकता के स्पेयर पार्ट्स अथवा टायर पंक्चर आदि के लिए 1996 से अनुमन्य 5 पैसे प्रति किलोमीटर को बढाकर 7 पैसे प्रति किलोमीटर भुगतान करने का अनुमोदन किया गया है।
पीपीपी मॉडल पर बनेंगे चार्जिंग स्टेशन
इलेक्ट्रिक AC बसों की चार्जिंग के लिए परिवहन निगम 10 खाली स्थानों पर पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन बनाएगा। एमडी संजय कुमार ने बताया कि चार्जिंग स्टेशन की समस्या को दूर किया जाएगा जिससे निर्धारित रूट पर बसों का संचालन बिना रुके हो सके। चार्जिंग स्टेशन यूपी सरकार की इलेक्ट्रिक मैन्युफैक्चरिंग एवं मोबिलिटी पॉलिसी 2022 के तहत ही बनाए जाएंगे।
To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices.